Monday, June 3rd, 2024

 तेजस्वी को बताया भविष्य: मांझी 

 पटना 
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एनडीए के दलों में आंतरिक विरोध और साजिश का जिक्र कर नीतीश कुमार को सलाम ठोका है। साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताते हुए अनर्गल बयान से बचने की सलाह दी है। मांझी के इन बयानों के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार में एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
 
दरअसल, मांझी का यह ट्वीट नीतीश कुमार के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पता ही नहीं चला कि कौन साथ है और कौन नहीं। जदयू की राज्य परिषद की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने शनिवार को कहा था, 'इतना कम समय था कि पता नहीं चला कौन साथ दे रहा है, कौन नहीं दे रहा है। चुनाव प्रचार के समय शाम में जब पार्टी ऑफिस लौटकर आते थे तभी संदेह पैदा हो गया था।'

Source : Agency

आपकी राय

14 + 10 =

पाठको की राय